देश – Swatantra Baat https://www.swatantrabaat.com जन जन की आवाज स्वतंत्र बात Thu, 06 Mar 2025 13:55:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://i0.wp.com/www.swatantrabaat.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-site-icon.png?fit=32%2C32&ssl=1 देश – Swatantra Baat https://www.swatantrabaat.com 32 32 227644142 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को सी.एम.एस. में एडमीशन लेने वाली सभी बालिकाओं को ‘एडमीशन फीस’ से छूट https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6-2/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6-2/#respond Thu, 06 Mar 2025 13:55:08 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1645 लखनऊ, 6 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी की स्मृति एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. प्रबन्धन ने निर्णय लिया है कि 8 मार्च को सी.एम.एस. में एडमीशन लेने वाली बालिकाओं से प्रवेश शुल्क से 100 फीसदी छूट प्रदान की जायेगी। इसी के साथ, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि विश्व की आधी आबादी ‘नारी शक्ति’ ही विश्व समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी और महिला शक्ति के पुनीत प्रयासों से निश्चित रूप से एक दिन विश्व एकता का सपना साकार होगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है।

                श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि सामाजिक व्यवस्था में महिलाओं की सक्रिय भागादारी से ही समाज का रचनात्मक उत्थान संभव है। एक बालिका को शिक्षित करने से न सिर्फ परिवार अपितु पूरे समाज व विश्व पर इसका अत्यन्त सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में सी.एम.एस. दशकों से अग्रणी भूमिका निभा रहा है एवं बालिकाओं के शिक्षा शुल्क में यह छूट इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6-2/feed/ 0 1645
सी.एम.एस. छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं :श्री हर्ष सिंह, आई.पी.एस. https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/#respond Wed, 05 Mar 2025 13:42:46 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1638 लखनऊ, 5 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री हर्ष सिंह, आई.पी.एस. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर  बोलते हुए श्री सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि मानव सभ्यता आज सुविधाओं से परिपूर्ण तकनीकी युग में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में, जरूरत है कि बच्चों को प्रारम्भ से ही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान  की जाये, जिससे उनमें स्वतः ही मानवीय गुण उत्पन्न होंगे, बुद्धिमत्ता व ज्ञान की वृद्धि होगी और वे सही और गलत में भेदभाव कर जीवन में सही निर्णय ले सकेंगे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम भावी पीढ़ी को आदर्श नागरिक  के रूप में ढ़ालकर नवीन विश्व व्यवस्था के लिए तैयार करें। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के कोमल हृदयों में दया, करुणा, भाईचारा, सहिष्णुता, प्रेम, एकता, अहिंसा और शान्ति के विचार डालें। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। लोकनृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, एलोक्यूशन, राइम्स, विश्व संसद आदि एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गूँज उठा।सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. विनीता कामरान ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे ये छात्र आगे चलकर विश्व समाज का कल्याण कर सकें।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/feed/ 0 1638
ताइक्वाण्डो में सी.एम.एस. छात्रों ने दो गोल्ड एवं दो सिल्वर मेडल जीते https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b-10/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b-10/#respond Tue, 04 Mar 2025 14:13:37 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1633 लखनऊ, 4 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों रुद्रांश सिंह नेगी एवं आन्या चौधरी ने नेशनल ओपेन क्योरगी एण्ड पूमसे ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. के इन दोनों होनहार छात्रों  ने एक-एक गोल्ड मेडल एवं एक-एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। चैम्पियनशिप  का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन एवं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मिनी इण्डोर स्टेडियम, राजाजीपुरम, लखनऊ में किया गया। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते चार पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन होनहार बाल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं ।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%9b-10/feed/ 0 1633
सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%a6/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%a6/#respond Sat, 01 Mar 2025 14:20:17 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1615 लखनऊ, 1 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए।सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान प्रदान करने को तत्पर है। हमारा प्रयास है कि आज के छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान में दक्ष हों अपितु उनमें नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश भी हो। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%a6/feed/ 0 1615
सी.एम.एस. प्रधानाचार्या देश के  शीर्ष 50 प्रधानाचार्याओं में सम्मानित https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87/#respond Wed, 09 Oct 2024 14:26:30 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1217 लखनऊ, 9 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एवं भावी पीढ़ी के चारित्रिक विकास व जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने के अतुलनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया है एवं इण्डिया टुडे ग्रुप की मेजबानी में आयोजित एजूकेशन कॉन्क्लेव में देश के शीर्ष 50 प्रधानाचार्याओं में शामिल किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती शिवानी सिंह को हार्दिक बधाई दी है। प्रो. किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं एवं शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।

            श्रीमती शिवानी सिंह शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग के साथ ही भावी पीढ़ी को शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही जीवन मूल्यों से जोड़कर कर एक आदर्श नागरिक बनाने के प्रयासों में अनवरत संलग्न हैं, साथ ही समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास में महती भूमिका निभा रही हैं। श्री खन्ना ने आगे कहा कि सी.एम.एस. एक जागरूक विद्यालय के रूप में अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति की सेवा के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने में सतत् प्रयासरत है।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87/feed/ 0 1217
सी.एम.एस. ड्राइवरों के लिए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8/#respond Wed, 14 Aug 2024 15:09:00 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=1009 लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 100 ड्राइवरों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। यह कार्यशाला छात्रों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर आयोजित की गई जिससे कि सी.एम.एस. के सभी ड्राइवर यातायात नियमों का पूर्ण पालन करते हुए छात्रों के सुरक्षित आवागमन के प्रति जागरूक एवं प्रतिबद्ध रहें। इस कार्यशाला में यातायात इन्सपेक्टर श्री जयवीर सिंह ने विशेष रूप से पधारकर सी.एम.एस. ड्राइवरों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों व दिशा-निर्देशों से विस्तार से अवगत कराया।

            कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें नवीनतम ट्रैफिक नियम, सुरक्षित ड्राइविंग तकनीक, गति सीमा का पालन करने का महत्व आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे। इसके अलावा, ड्राइवरों का बच्चों के प्रति व्यवहार, गाड़ी के मेन्टीनेन्स की महत्ता, ओवर स्पीडिंग, मानसून के मौसम में सावधानी, फर्स्ट एड बाक्स की उपलब्धता, छोटे बच्चों एवं बालिकाओं को गाड़ी में चढ़ाने व उतारने की सावधानियाँ, ड्राइविंग के समय मोबाइल के इस्तेमाल एवं पानमसाला खाने जैसे विषयों पर विस्तार से गंभीर चर्चा हुई, साथ ही ड्राइवरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। कार्यशाला के अन्त में, सी.एम.एस. के ट्रान्सपोर्ट विभाग की हेड श्रीमती शुचि गुप्ता ने श्री जयवीर सिंह को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों की सुरक्षा हेतु सदैव जागरूक व सचेत है।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b8/feed/ 0 1009
सी.एम.एस. ने अपने मेधावी छात्रों का किया सम्मान https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4/ https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4/#respond Tue, 19 Mar 2024 14:39:25 +0000 https://www.swatantrabaat.com/?p=458 लखनऊ, 19 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्रों को आज ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में तीनों कैम्पसों के ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।सी.एम.एस. चौक कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि श्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर बोलते हुए श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यदि हम छात्रों में प्रारम्भ से अच्छे विचारों का बढ़ावा देंगे तो उनमें मानवीय गुणों के विकास के साथ ही बुद्धिमत्ता व ज्ञान में वृद्धि होगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

            सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस (यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस) द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर किया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य के लिए उसके अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि छात्रों को भौतिक व सामाजिक शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनका चरित्र निर्माण भी बहुत आवश्यक है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे ये छात्र आगे चलकर विश्व समाज का कल्याण कर सकें।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4/feed/ 0 458
प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी मे निकलेगा राम मंदिर रथ, कलश यात्रा का भी होगा आयोजन https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/ https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/#respond Wed, 03 Jan 2024 07:38:18 +0000 https://www.swatantrabaat.com/2023/12/02/meet-the-woman-whos-making-consumer-boycotts-great-again/ अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में आगामी 14 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के सभी नगरों में राम मंदिर रथ निकाले जाएंगे। साथ ही कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस बारे में प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

पत्र में विधायकों से आग्रह किया गया है कि वह व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रमों की अलौकिकता के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। पर्यटन व संस्कृति मंत्री के इस पत्र के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र की प्रति भी संलग्न की गई है। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 14 से 22 जनवरी के बीच हर जिले में वाल्मीकि रामायण में उल्लिखत भागवान श्रीराम के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन मानस को इस अभियान से जोड़ा जाए। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान के साथ ही साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकांड का पाठ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन संस्कृति और सूचना विभाग में पंजीकृत कलाकारों तथा भजन, कीर्तन मंडलियों को प्राथमिकता देते हुए किया जाए। इन कलाकारों का भुगतान संस्कृति विभाग द्वारा तय दरों पर जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद के जरिये किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिलाधिकारियों द्वारा महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, आशा बहनों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक का सहयोग लिया जा सकता है।

पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने बताया कि हर जिले के वाल्मीकि मंदिर, श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर या रामायण से संबंधित अन्य मंदिरों का पूरा पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन, मंदिर प्रबंधक का संपर्क मोबाइल नंबर संस्कृति विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा। हर आयोजन स्थल पर सफाई, पेयजल, सुरक्षा, दरी-बिछावन, ध्वनि प्रकाश, सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर सुनिश्चत की जाएगी। इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

]]>
https://www.swatantrabaat.com/ram-mandir-rath-be-organized-before-pran-pratishtha/feed/ 0 38