लखनऊ, 16 जुलाई। सिटी मोन्टेसरीस्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पसके प्रतिभाशाली छात्रोंने जोनल स्तरीयतैराकी प्रतियोगिता में 9 गोल्डमेडल, 1 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रांज मेडल समेतकुल 13 पदक अर्जितकर विद्यालय कागौरव बढ़ाया है।प्रतियोगिता का आयोजनकाउन्सिल फॉर इण्डियनस्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान मेंकिया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो.गीतागाँधी किंगडन नेविद्यालय के इनहोनहार तैराकों के उज्जवलभविष्य की कामनाकी है। इसप्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस केछात्र कृष्ण दुबेएवं अथर्व शुक्लाने तीन-तीनगोल्ड मेडल अर्जितकर अपनी तैराकीप्रतिभा का परचमलहराया है तोवहीं दूसरी ओरआराध्य चतुर्वेदी ने दोगोल्ड मेडल एवंएक कांस्य पदक, शौर्य शेखावत नेएक गोल्ड, एकसिल्वर एवं एकब्रांज मेडल जबकिआर्यन सिंह नेएक ब्रांज मेडलअपने नाम कियाहै। प्रतियोगिता मेंलखनऊ जोन केविभिन्न विद्यालयों के चुनेहुए छात्रों नेप्रतिभाग किया तथापिकड़ी प्रतिस्पर्धा केबीच सी.एम.एस. केइन प्रतिभाशाली छात्रोंने सर्वाधिक 13 मेडलजीतकर अपनी तैराकीप्रतिभा का परचमलहराया है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फशैक्षिक क्षेत्र में अपितुखेलों व समाजके अन्य बहुतेरेक्षेत्रों में भीविद्यालय का नामराष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीयस्तर पर रोशनकर रहे हैं।सी.एम.एस. अपने छात्रों केबौद्धिक विकास के साथउन्हें खेलों व अन्यसामाजिक क्षेत्रों के लिएभी विशेष रूपसे तैयार करनेमें पूरे मनोयोगसे संलग्न है।